सहारनपुर, मई 28 -- सहारनपुर। लोकसभा सांसद चौधरी इकरा हसन ने अंबाला रोड स्थित शेखुल हिंद मेडिकल कॉलेज, पीजीआई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों की समस्याएं सुनने के बाद सांसद ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके इस कड़े रुख से अधिकारियों में हलचल मच गई। मंगलवार को कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन शेखुल हिंद मेडिकल कॉलेज पहुंची। वहां उन्होंने भर्ती मरीजों से उनके उपचार की जानकारी ली। लगातार मिल रही शिकायतों और मरीजों को हो रही असुविधाओं की गंभीरता को देखते हुए इकरा हसन ने अधिकारियों को चेताया कि यदि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों को जवाब देना पड़ेगा। सांसद इकरा हसन जमीनी...