सहारनपुर, जुलाई 16 -- कैराना सांसद इकरा हसन ने एडीएम सहारनपुर पर अपमान करने व नगर पंचायत चेयरपर्सन को डांटने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप लगाया कि उन दोनों को कक्ष से जाने तक को बोल दिया। मामले की शिकायत कमिश्नर से लेकर शासन तक की गई। कमिश्नर ने डीएम सहारनपुर को जांच कर रिपोर्ट सौपने को निर्देश दिए है। कैराना सांसद इकरा हसन ने प्रमुख सचिव नियुक्ति, कमिश्नर सहारनपुर समेत अन्य अफसरों को एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक जुलाई को छुटमलपुर नगर पालिका की चेयरपर्सन के साथ सहारनपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिलने गई थी। पहले तो एडीएम लंच करने के लिए गये हुए थे। कार्यालय में कहा गया कि जो भी समस्या हैं, वह पत्राचार के माध्यम से दे दें। कुछ देर बाद लंच करके एडीएम वापस लौटें तो सांसद व चेयरपर्सन उनसे मिलने कक्ष में गए। आरोप है कि मुल...