शामली, अगस्त 14 -- भारतीय योग संस्थान शामली द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की महिला सदस्यों ने तिरंगे रंग के परिधानों में एकता और देशप्रेम का संदेश दिया। सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रध्वज को सलामी दी और देशभक्ति गीतों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभी ने मिलकर स्वस्थ जीवन के लिए योग और प्राणायाम करने का संकल्प लिया तथा स्वस्थ शरीर, सशक्त राष्ट्र का संदेश दिया। कार्यक्रम में संस्थान की पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन योग केंद्र प्रमुख शिमला पांचाल ने किया था जो स्वयं महिलाओं को नियमित रूप से योग का प्रशिक्षण देती है। 15 अगस्त के अवसर पर लोकगीत का आयोजन हुआ था। मौके पर शिखा, जूली, अंजलि, र...