शामली, जून 6 -- गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित यमुना नदी पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आस्था की डुबकी लगाई। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, पीएसी, प्राइवेट गोताखोर और एनडीआरएफ के जवान तैनात रहे। गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर सुबह से ही यमुना नदी पर यूपी व हरियाणा से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। जहां श्रद्धालुओं ने यमुना नदी पर विशेष पूजा-अर्चना की तथा आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। साथ ही, ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा भी दिया गया। वहीं, किनारे पर लगे मेले में श्रद्धालुओं ने खरीदारी भी की। इस दौरान बच्चों और महिलाओं में अधिक उत्साह देखने को मिला। बताया जाता है कि यमुना नदी में स्नान को लेकर पहले ही प्रशासन की ओर से हरियाणा की ओर कोतवा...