शामली, जुलाई 29 -- कैराना। क्षेत्र में ड्रोन का शोर नहीं थम रहा है। गांवों के बाद शहर में भी ड्रोन दिखने का दावा किया गया है। पुलिस ने ड्रोन की अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 12 बजे नगर के रामड़ा रोड स्थित पालिका बारातघर के निकट मोहल्ला अफगानान निवासी आसिफ और मोहम्मद साहिब ने ड्रोन का शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उनमें दहशत का माहौल बन गया। बाद में दोनों आरोपियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आसमान में ड्रोन उड़ने की सूचना दे दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां छानबीन की। लोगों से जानकारी जुटाई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि आसमान से तारा टूटकर गिरा था। वहीं, प...