शामली, नवम्बर 20 -- कैराना। क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। एक घटना हाइवे पर गांव पंजीठ के पास हुई जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। दूसरी घटना कैराना में यमुना ब्रिज के पास हुई जिसमें पराली से ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरने गिरने पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे गांव पंजीठ के निकट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने हिमांशु (28) निवासी गांव बुच्चाखेड़ी को टक्कर मार दी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हिमांशु अविवाहित था तथा मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। शामली में पोस...