शामली, जनवरी 7 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण और प्रशासन ने कृषि भूमि पर मानचित्र स्वीकृति के बिना अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से कुल 46 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजरों को सख्त चेतावनी दी गई कि मानचित्र स्वीकृति के बिना कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाए। अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही अन्य अवैध कॉलोनियों पर एक्शन लिया जाएगा। बुधवार को सहायक अभियंता भरत के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण और नायब तहसीलदार सतीश यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ मायापुर रोड पर पहुंची। यहां करीब छह बीघा कृषि भूमि पर कॉलोनाइजरों ने अवैध रूप से ईंटों से प्लॉटों की निशानदेही और दीवारें खड़ी कर दी थीं। साथ ही, एक कमरेनुमा ऑफिस भी बनाया गया था। जेसीबी मशीन ने सभी ...