शामली, अगस्त 9 -- कस्बे तेजी से विकसित हो रही अवैध कालोनियों पर शुक्रवार को एमडीए का बुल्डोजर चला। एमडीए की टीम ने पुलिस के साथ अवैध कालोनियों की प्लाटिंग एवं सड़कों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान चार अवैध कालोनियों में करीब 46 बीघा भूमि में प्लाटिंग और निर्माण को ध्वस्त किया गया। एमडीए की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को सहायक अभियंता हितेश कुमार, अवर अभियंता अवनीश कुमार, चार सुपरवाइजर कोतवाली कैराना पहुंचे। जहां से पुलिस टीम लेकर टीम नगर के पानीपत बाईपास के निकट पेट्रोल पंप के बराबर में कटी अवैध कॉलोनी पर दो जेसीबी मशीनों से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसके बाद टीम कुछ ही दूरी पर हल्का नंबर-3 बाहर हदूद में सैय्यद, अय्यूब व नौशाद द्वारा काटी गई कॉलोनी पर कार्रवाई हुई। टीम ने कॉलोनाइजरों द्वारा अपने बैठने के लिए बनाए कम...