शामली, दिसम्बर 4 -- जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस और प्रशासन ने मुकीम काला गैंग के कुख्यात बदमाश इनाम उर्फ धुरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत धुरी की अपराध से अर्जित करीब छह करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई। इसमें आठ दुकानें, एक आवासीय मकान और एक प्लॉट शामिल हैं। कुर्की के बाद सभी संपत्तियों पर पुलिस ने बोर्ड लगवाए और मुनादी भी कराई। गुरुवार को डीएम के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा-14(1) के तहत कार्रवाई की गई। एएसपी सुमित शुक्ला, एसडीएम निधि भारद्वाज और सीओ हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी निवासी मोहल्ला आलकलां हाल निवासी मोहल्ला आर्यपुरी के विरूद्ध कार्रवाई की। सबसे पहले मोहल्ला आलकलां मे...