शामली, मार्च 29 -- नगर की जामा मस्जिद में रमजान माह के अलविदा जुमे की नमाज अकीदतमंदों ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधकर अदा की। इसके उपरांत फिलीस्तीन के मुसलमानों और मस्जिद अक्सा की हिफाजत के लिए भी विशेष दुआ मांगी गई। नमाज पूर्व मौलाना ताहिर ने कहा कि मुल्क के हालात नाजुक है, इसलिए मुसलमानों को अपने आमाल सुधारने की जरूरत है। नमाज के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। शुक्रवार को नगर की जामा मस्जिद में इमाम मौलाना ताहिर ने पवित्र रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई। यहां आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर अकीदतमंद काफी संख्या में काली पट्टी बांधकर पहुंचे। नमाज अदा करने से पूर्व मौलाना ताहिर ने संबोधन में कहा कि देश के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। मुसलमानों के सामने मुश्किल हालात है। हमें यानी मुसलमानों को अपने आ...