शामली, अप्रैल 9 -- कैराना कांधला सड़क में अब कंक्रीट और गड्ढे नजर आ रहे हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले कई राहगीर, दुपहिया वाहन चालक गिर कर घायल होते रहते है। मार्ग आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। बावजूद मार्ग के निर्माण में तेजी नही आ रही है। दरअसल, कैराना कांधला मार्ग काफी समय से जर्जर हालत में है। मार्ग निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान से निर्माण के लिए करोड़ का बजट पारित हुआ है। मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा गड्ढो को समतल किया गया। तथा गाँव जिडाना से कांधला तक मार्ग पर कंक्रीट को बिछाया गया है। मार्ग में निर्माण में आई तेजी लोकसभा चुनाव को देखते हुए धीमी हो गई।।ठेकेदार की लापरवाही से रखरखाव नहीं किया गया है। सड़क पर कंक्रीट निकल गई है। मार्ग पर हर समय दुपहिया वाहन कंक्रीट पर फिसल कर हादसे का शिकार हो रहे ...