शामली, मई 30 -- कैराना महायोजना 2031 पर गुरुवार को आपत्तियों पर सुनवाई की गई। एमडीए वीसी एवं अपर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति ने नौ आपत्तियों पर सुनवाई की। सभी आपत्ति कर्ताओं से बारी बारी से उनका एतराज सुना गया। समिति अब उक्त आपत्तियों का निस्तारण करेगी। निस्तारण के बाद समिति उक्त प्रस्ताव को मंडलायुक्त की अनुमति के बाद शासन को भेजा जायेगा। शासन द्वारा ही शामली महायोजना में ही कैराना को शामिल कर अनुमति जारी की जायेगी। एमडीए द्वारा शामली महायोजना 2031 शासन की अनुमति को भेजी गई है, लेकिन शासन ने इसके लिए एमडीए से कैराना महायोजना का भी प्रस्ताव मांगा। शासन का मानना है कि शामली में 32 किलोमीटर का रिंग रोड बनने से कैराना शामली से जुड़ गया है। ऐसे में शामली महायोजना के साथ ही कैराना महायोजना भी जरूरी है। शासन के आदेश पर एमडीए ने कैराना महायोजन...