शामली, जून 25 -- समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने समाजवादी सरकार के 2016 के कैबिनेट निर्णय के आधार पर शामली जनपद के गांव मालैण्डी, बधैव कन्नूखेडा, मुंडेट कला, कसेरवा कला, कसेरवा खुर्द, टिटौली को विकास खंड शामली में सम्मिलित करने की मांग की। उन्होने कहा कि भौगोलिक दूरी, प्रशासनिक सुविधा एवं ग्रामीणों की मांग के आधार पर डीएम शामली ने वर्ष 2016 में शासन को पत्र लिखा था जिसके आधार पर 29 दिसंबर 2016 को प्रमुख सचिव ग्राम विकास ने इन गाँवों को कैराना से शामली विकास खंड में स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी की थी। लेकिन 8 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने कैबिनेट निर्णय को लागू नहीं किया है। जिससे ग्रामीणों की समस्या बनी हुई है। वें...