मैनपुरी, मई 8 -- तहसील भोगांव में बैनामा लेखक संघ एवं स्टांप विक्रेता एसोसिएशन की सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैनामा लेखक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव ने कहा कि यूपी सरकार बैनामा लेखकों एवं स्टांप वेंडर के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं। यदि बैनामे जनसुविधा केंद्र व प्राइवेट रूप से दुकानों पर होने लगेंगे तो प्रदेश के बैनामा लेखक और स्टांप वेंडर बेरोजगार हो जाएंगे। संरक्षक संतोष मिश्रा, सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि सरकार को अपने इस निर्णय को तत्काल निरस्त करना चाहिए। अजय यादव ने बताया कि तहसील से जिला शामली की तहसील कैराना में इस समस्या पर 10 मई को बैठक होगी। इसमें संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, विमल दुबे, प्रमोद चतुर्वेदी, सच्चिदानंद तिवारी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...