शामली, जून 10 -- रात के समय अपने खेत पर बैठे 50 वर्षीय किसान देवेंद्र सिंह के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। परिजन घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, रास्ते में ही किसान की मौत हो गई। मोहल्ला आलकला निवासी 50 वर्षीय देवेंद्र सिंह सोमवार रात करीब 9:30 बजे गांव बदलूगढ़ के पास अपने खेत पर बैठा था। इस दौरान बाइक पर तीन लोग आए और देवेंद्र सिंह के सिर और कमर में गोली मार दी। परिजन घायल को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। वहीं गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन संबंधी मामले में दोनों पक्षों में मुकदमा चल रहा है। इसी रंजिश में हत्या की गई है।...