जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जमशेदपुर। भारत आदिवासी पार्टी (भाअपा) ने कैरव गांधी के अपहरण को दुखद करार दिया है। पार्टी इस कठिन और पीड़ादायक समय में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है तथा उनके प्रति अपनी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करती है। पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर में इस प्रकार की घटना का घटित होना अत्यंत गंभीर, चिंताजनक एवं निंदनीय है। यह घटना न केवल एक परिवार की व्यक्तिगत पीड़ा है, बल्कि यह शहर की कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। पार्टी ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि घटना का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करे और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...