बोकारो, नवम्बर 9 -- बोकारो के सेक्टर 4 लक्ष्मी मार्केट में स्थित कैरली स्प्रिंग्डेल स्कूल में कक्षा नर्सरी से चार तक के बच्चों के लिए कैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उ‌द्घाटन स्कूल के अध्यक्ष एएफ मारियादास व सचिव शशिधरन करात और प्रधानाचार्या रूमा कुमारी ने किया। एमजीएम स्कूल से सीमा पांडेय व अय्यप्पा पब्लिक स्कूल से पायल साव को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया। नर्सरी से कक्षा चार तक के बच्चों को अलग-अलग थीम के हिसाब से ही प्रतियोगिता में भाग लेना था। जिसमें उनके अभिभावकों ने पूर्ण सहयोग किया। वि‌द्यालय के अध्यक्ष एएफ मारियादास ने बच्चों तथा अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। सचिव शशिधरन करात ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उपस्थित मुख्य अतिथियों को...