रांची, नवम्बर 22 -- रांची। कैरली स्कूल, धुर्वा में शनिवार को 46वां वार्षिकोत्सव सह खेल-कूद दिवस 'क्रीडांगन' का दूसरा चरण आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि रांची विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक ह्रुदीप पी जनार्धनन ने उद्घाटन किया। विद्यालय के चारों हाउस द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया। टॉर्च रिले का संचालन स्पोर्ट्स कैप्टेन तेजस श्रीवास्तव, तराशा सिन्हा, शिवांश मुखर्जी और संस्कृति गुरुंग ने किया। विद्यालय पत्रिका 'परसूट' का विमोचन हुआ। प्राचार्य राजेश पिल्लई ने उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विभिन्न दौड़ों एवं खेलों में बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ ने उत्साह से भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मौके पर मलयाली एसोसिएशन के अध्यक्ष सजी नायर, विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव बीना संजीव चेयरमैन एसएच नाथन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...