रांची, नवम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। कैरली स्कूल में शनिवार को 46वां वार्षिकोत्सव सह खेल-कूद दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक आईपीएस एचपी जनार्धनन, मलयाली एसोसिएशन के सजी नायर, विद्यालय प्रबंधन समिति की बीना संजीव, प्रबंधन समिति के एसए नाथन, प्राचार्य राजेश पिल्लई मौजूद रहे। विद्यालय के चार हाउस डोराडो, कोलम्बा, औरिगा और फिनिक्स के विद्यार्थियों ने मार्च-पास्ट किया। इसके बाद अन्य गतिविधियां हुईं। विद्यालय के अनुशासन एवं विद्यार्थियों की दक्षता का परिचय दिया जिसका नेतृत्व विद्यालय के हेड बॉय लक्ष्य सिंह ने किया और जिनके साथ बैंड दल ने भी कदम से कदम मिलाकर साकार रूप दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकलव्य की कथा पर आधारित सामूहिक नृत्य नाटिका छठवीं से आठवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई l कक्षा तीसरी स...