रांची, मई 2 -- रांची। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को कैरली स्कूल के छात्रों ने शांति रैली निकाली। रैली स्कूल से बिरसा चौक तक निकाली गई। हाथों में बैनर-पोस्टर लिए छात्रों ने शांति का पैगाम दिया। प्राचार्य राजेश पिल्लई ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश सर्वोपरी है। हम सभी देशवासी एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्या केआर स्मृति के साथ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...