रांची, सितम्बर 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा स्थित कैरलि स्कूल में शनिवार को ओणम पर्व पर रविवार को भी भव्य कार्यक्रम हुआ। धूमधाम और परंपरा के साथ पर्व मनाया गया। मलयाली एसोसिएशन के नेतृत्व में इस मौके पर स्कूल परिसर में स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों से लेकर समाज के पुरुष व महिलाओं के कार्यक्रम में भाग लिया। दूसरे दिन मलयाली समाज पर आधारित पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसे देखकर दर्शक मुग्ध रहे। मलयाली एसोसिएशन रांची का ओणम 2025 समारोह के इस भोज में 25 से अधिक व्यंजनों से युक्त एक पारंपरिक ओणम सद्या का आयोजन किया गया। इसमें लगभग एक हजार लोगों ने भाग लिया। एसोसिएशन इस वर्ष के उत्सव को सफल बनाने में भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। ओणम केरल का राजकीय त्योहार है। यह फसलों के तैयार होने पर मनाया जा...