मैनपुरी, जून 5 -- परिषदीय स्कूलों में इन दिनों छुट्टियां चल रही हैं। स्कूलों में बच्चों के लिए समर कैंप लगाए गए हैं। इन कैंपों में बच्चों को खेलने का मौका मिल रहा है और उन्हें रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गुरुवार को शहर से सटे ग्राम शिवसिंहपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंची बीएसए दीपिका गुप्ता ने समरकैंप का हाल जाना। बच्चों से बात की। बच्चों के साथ बीएसए ने कैरम भी खेला। बच्चों ने बीएसए को हराया तो वे खुशी से उछल पड़े। बीएसए ने उन्हें बधाई दी और शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पर्यावरण और स्वच्छता से भी जोड़ा जाए। बीएसए दीपिका गुप्ता ने समर कैंप में बच्चों से रोजाना खेलने के बारे में पूछा तो बच्चों ने एक स्वर में कहा कि वह रोजाना खेलते हैं। बीएसए ने बच्चों के साथ कैरम खेला। बीएसए ...