पाकुड़, जुलाई 4 -- महेशपुर। एसं प्रखंड मुख्यालय के तिवारीपाड़ा स्थित सेवन स्टार क्लब की ओर से तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मैच बुधवार रात को खेला गया। कैरम प्रतियोगिता में कुल 16 जोड़ी प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसका फाइनल मुकाबला में समाद शेख, हफीज शेख बनाम बिट्टू भगत, बसु कर्मकार के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबला में समाद, हफीज की जोड़ी ने बिट्टू, बसु को हरा दिया। कमेटी के अध्यक्ष विक्की राय ने विजेताओं को प्राइस मनी एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विक्की राय ने कंहा की ऐसे आयोजन से लोग तनावमुक्त रहते हैं और उनका मानसिक संतुलन बेहतर होता है। कैरम एक ऐसा खेल है जो ना सिर्फ मनोरंजन करता है बल्कि लक्ष्य पर ध्यान क्रेंदित कर उसे हासिल करने की कला भी सिखाता है। कैरम में जीतने के लिए संयम और क...