कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के हाल में आयोजित स्व. राम कुमार शुक्ल महिला व पुरुष अधिवक्ता कैरम प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं को उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और जिला जज अनमोल पाल ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम पूर्व संयुक्त मंत्री यशु शुक्ला द्वारा आयोजित किया गया था। पुरुष वर्ग में विजेता विकास अहिरवार और महिला वर्ग में सोनल पाठक को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरांग त्रिवेदी ने किया। हिमांशु दीक्षित, प्रतीक त्रिपाठी, अजीत सिंह यादव, राघवेन्द्र अवस्थी, मोहम्मद शान, आयुष अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...