पलामू, मई 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के प्रशाल में प्रथम जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता -2025-26 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर 19 के बालक-बालिकाओं ने अपना कौशल दिखाया। इस प्रतियोगिता में दो सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिला स्तर पर पूरी प्रतियोगिता समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ संजय कपारी और एपीओ राजेश कुमार के देखरेख में संपन्न हुई।एडीपीओ ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के कौशल विकास होता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर से प्रारंभ हुई। प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। जिला पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने जिला स्तर प...