हजारीबाग, मई 9 -- बरही प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय बरही, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरही, पीएमश्री उच्च विद्यालय विजैया, प्लस टू उच्च विद्यालय करियातपुर, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही और उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर के बालक और बालिका वर्ग की टीम ने भाग लिया। अंडर-19 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरही और अंडर-19 बालक वर्ग में पीएम श्री उच्च विद्यालय विजैया विजेता बनी। अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर और अंडर 17 बालिका युगल मुकाबले में परियोजना बालिका बरही ने जीत दर्ज की।अंडर 17 बालक वर्ग...