नैनीताल, सितम्बर 13 -- नैनीताल। नैनीताल में शारदा संघ व सिराज क्लब नैनीताल का तीन दिवसीय मां शारदा इंटरनेशनल कैरम टूर्नामेंट जारी है। दूसरे दिन शनिवार को 64 प्रतिभागियों ने 16 मैच खेले। मुरादाबाद, हल्द्वानी, काठगोदाम और नैनीताल के खिलाड़ियों में मुकाबला हुआ। क्लब के मोहम्मद असलम ने बताया कि टूर्नामेंट ओपन टू ऑल है। विजेताओं को रविवार को फाइनल के बाद सम्मानित किया जाएगा। यहां शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल साह, चंद्र लाल साह, आदित्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...