वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी। डालिम्स सनबीम, रामकटोरा की ओर से आयोजित इंटर स्कूल ओपन कैरम चैंपियनशिप गुरुवार को संपन्न हुआ। इसमें सर्वाधिक पदक आदित्य सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर के बच्चों ने प्राप्त किया। बालकों के 12 वर्ष आयु‌वर्ग में फजल अली (आदित्य सिंह पब्लिक स्कूल) को प्रथम स्थान, विराट सिंह (हैप्पी माडल पहड़िया) को दूसरा स्थान और आयुष कुमार (एपीएस चोलापुर) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में पूर्वी मिश्रा (एपीएस चोलापुर) को पहला स्थान, काव्या सिंह (डालिम्स सिगरा) को दूसरा स्थान, वैष्णवी पांडेय (एपीएस चोलापुर) को तीसरा स्थान, 14 वर्ष आयु वर्ग में आराध्या तिवारी (एपीएस चोलापुर) को पहला, ऋषि (हैप्पी मॉडल पहाड़िया) को दूसरा, अंशु यादव (एपीएस चोलापुर) को तीसरा स्थान मिला। दिव्या‌‌ (‌डालिम्स रामकटोरा) को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। डाल...