रांची, नवम्बर 14 -- रातू, प्रतिनिधि। बाल दिवस पर, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, रातू में शुक्रवार को विज्ञान, वाणिज्य और कला की वार्षिक प्रदर्शनी 'मिराकी' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीआईजी चंदन सिन्हा ने विद्यालय के सचिव परमा सिंह, प्राचार्य सुशील कुमार और प्राचार्या रिहा शर्मा के साथ मिलकर बच्चों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की। डीआईजी ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के वैज्ञानिक हैं। विद्यालय के प्राचार्य बीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों को अपने प्रयोग-आधारित ज्ञान को दिखाने और अनुसंधान के प्रति जिज्ञासा बनाए रखने का मौका देती है। प्रदर्शनी के आकर्षण बच्चों ने कई बेहतरीन मॉडल प्रदर्शित किए। विज्ञान वर्ग में हाइड्रोलिक ब्रिज, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, रोबोटिक्स और स्वास्थ्य...