लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- श्रम विभाग से पंजीकृत श्रमिकों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। श्रमिकों का पंजीकरण विभाग में कराने के लिए सीडीओ के निर्देश पर विभाग ने कैम्प लगाए। कैम्प में 5080 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है। एक सितम्बर से फिर से कैम्प लगाए जाएंगे। वहीं किक वर्कर का पंजीकरण कर ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं। सहायक श्रमायुक्त मयंक सिंह ने बताया कि श्रमिकों के पंजीकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीडीओ के निर्देश पर ब्लॉकों पर कैम्प लगाकर श्रमिकों को विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए पंजीकरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...