जौनपुर, दिसम्बर 17 -- बदलापुर। बिजली विभाग ने बिल राहत योजना के अंतर्गत बुधवार को आयोजित कैंप में सौ उपभोक्ताओं से 15 लाख की वसूली किया। एसडीओ एस के सिंह ने बताया कि उसराबाजार व बरपुर गांव में आयोजित कैंप में कुल सौ उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया जिनसे 15 लाख की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेकर अधिकांश उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है। बकाएदार इस योजना का लाभ लेकर बिल की अदायगी समय से करे। उन्होंने बताया कि अब तक 12 सौ उपभोक्ताओं से लगभग 50 लाख की वसूली की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...