वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। डीएम सत्येन्द्र कुमार ने शुक्रवार को काशी विद्यापीठ ब्लॉक के रामपुर गांव में जनचौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर निर्देशित किया। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन भी किया। उन्होंने हाथ उठवाकर सत्यापन कराया। इसमें अधिकतर कार्यों से स्थानीय लोग संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि अफसर कैम्प लगाकर लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी होने पर उन्होंने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने 'गांव की समस्या, गांव में समाधान' के सिद्धांत पर विभिन्न अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं को गांव में लागू किए जाने के बारे में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने ग...