लखीसराय, मई 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीपीएससी से टीआर थ्री की परीक्षा पास किए शिक्षकों को अंतिम नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को कैम्प लगाकर किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में कैम्प लगाकर नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर स्थल निर्धारित किया गया है। जारी पत्र में लखीसराय प्रखंड में महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में कैमप लगेगा जिसके लिए बीईओ संजय कुमार एवं लेखापाल विनय कुमार पाण्डेय के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार चानन प्रखंड में उवि मननपुर में बीईओ एजाज आलम, हलसी प्रखंड में प्रखंड संसाधन केन्द्र हलसी में बीईओ एजाज आलम, सूर्यगढ़ा प्रखंड में पब्लिक उवि सूर्यगढ़ा में बीईओ कुमारी परिणिता, कजरा शिक्षांचल में प्रखंड संसाधन केन्द्र कजरा में बीईओ डा. रंजना, पिपरिया प्रखंड में प्रखंड संसाध...