सिमडेगा, फरवरी 16 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि जिले के कई ग्रामीणों ने जमीन की ऑनलाइन इंट्री में हुई गड़बड़ी के सुधार की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में कैम्प लगाकर जमीन के ऑनलाइन इंट्री में हुए त्रुटि में सुधार कराने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों की जमीन संबधी परेशानी दूर हो सके। ग्रामीणों ने कहा कि ऑनलाईन इंट्री में कई गड़बडिया हो गई है जैसे नाम गलत इंट्री हो गया है, प्लॉट या खाता में बटटा लग गया है। ख़ातियानी जमीन के हुए ऑनलाईन इंट्री में गड़बड़ी के कारण ऐसे लोगों का जाति, स्थानीय और आय प्रमाण पत्र भी निर्गत नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में बात करने पर सदर अंचल के सीओ मो इम्तियाज अहमद ने बताया कि अंचल कार्यालय में प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच के बाद ऑनलाईन गलतियों को सुधारा जाता है। उन्होने लोगों से जमीन के मुल दस्तावेज ...