उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। ब्लॉक हसनगंज की ग्राम पंचायत सिंघनापुर के पंचायत भवन सभागार में ग्राम प्रधान तारावती की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें कम्प्यूटर आपरेटर, पंचायत सहायक विकास ने लेखपाल सुमित साहू की उपस्थिति में 5 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी की। सर्वर धीमे होने के कारण रजिस्ट्री कम हो सकी। प्रधान पुत्र पुत्तन लाल पाल ने कहा कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी। भविष्य में उनको मिलने वाले सरकारी अनुदान जैसे किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धा पेंशन, गैस सब्सिडी, कृषि बीज और कृषि यंत्रों पर मिलने वाले लाभों से वह वंचित हो जाएंगे। योजनाओं को फार्मर रजिस्ट्री से लिंक किया जाएगा। पुत्तन लाल ने बताया 6 नवंबर को पंचायत भवन सिंघनापुर में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्...