मिर्जापुर, दिसम्बर 11 -- राजगढ़। क्षेत्र के निकरिका गांव में गुरुवार को बिजली विभाग के बिल राहत योजना के तहत कैम्प लगाया गया। कैम्प में 85 हजार रुपये जमा कराया गया। वहीं एक दर्जन बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया। बिजली बिल बकायेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से एक मुश्त समाधान योजना शुरु की गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी गांव-गांव में कैम्प लगाकर बकाया बिजली बिल वसूल रहे है। गुरुवार को निकरिका गांव में अवर अभियंता दया शंकर के नेतृत्व में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं से 85 हजार बिल वसूला गया। साथ ही बकाया बिजली बिल जमा न करने पर बारह बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया। इस दौरान बिजली विभाग के अमित पांडेय,मनोज सिंह, रविशंकर,सुनील,दिलीप, अनिल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...