मऊ, मई 31 -- पूराघाट। कोपागंज के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के प्रांगण में व्यापार मंडल के नेतृत्व में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में पहुंचे 35 व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजित कुमार त्रिपाठी ने व्यापारियों को जागरूक कर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया। वहीं हिदायत दिया कि जो रजिस्ट्रेशन नहीं करायेगा जांच में पकड़ने जाने पर कानूनी कार्रवाई तय है। विजय प्रकाश यादव ने कहा कि पहले 100 रुपया प्रति वर्ष लगता था। लेकिन शुक्रवार को शासन की मंशा पर ठेला खोमचा वालों के लिए 5 वर्ष रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क 200 जमा करना है। वहीं स्थायी छोटे बड़े दुकानदारों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर क़स्बा के व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृत लाल जायसवाल, मनोज बरनवाल...