कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता विजय हजारे ट्रॉफी से पहले लगे कैम्प में भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और तूफानी पारी खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला जमकर चला। ग्रीनपार्क स्टेडियम में लगे कैम्प के दौरान हुए अभ्यास मैच व प्रैक्टिस में दोनों खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शॉट लगाए। वहीं, समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, माधव कौशिक, आराध्य यादव ने भी बल्लेबाजी में दम दिखाया। वहीं, दूसरी ओर तेज गेंदबाज शिवम मावी, कुनाल त्यागी, आकिब खान ने अपनी सटीक लेंथ पर गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान किया और टीम में चयन की अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम का कैम्प लगा है। शुक्रवार को उप्र की सीनियर टीम के मुख्य कोच अरविंद कपूर ने फिटनेस टेस्ट के बाद सीनियर खिलाड...