धनबाद, जून 1 -- मैथन, प्रतिनिधि। डीवीसी मैथन के एनएचपी सभागार कक्ष में पुरस्कार वितरण के साथ स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (असैनिक) एवं परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें। हमें इस भावना को वर्ष भर बनाए रखना है, ताकि हम एक स्वस्थ एवं स्वच्छ कार्यस्थल सुनिश्चित कर सकें। स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है, जिसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। अंतर विभागीय स्वच्छता प्रतियोगिता में कैम्प पॉवर हाउस को विजेता और वित्त विभाग को उपविजेता स्वच्छता दूत पुरस्कार से पुरस्कृत किय...