पाकुड़, जुलाई 18 -- कैम्प के माध्यम से होगा ई-केवाईसी व अन्य कार्य हिरणपुर। एसं प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई। जहां मुख्य रूप से एलडीएम आनंद मोहन के साथ-साथ कई बैंकों के मैनेजर व अन्य कर्मी मौजूद रहे। बैठक में जनधन खाता खोलने एवं पूर्व में खुले हुए खाते का ई-केवाईसी करने आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठके के क्रम में एलडीएम ने बताया कि बैंक द्वारा आगामी दिनों में पंचायत में कैम्प लगाकर ई-केवाईसी, जन-धन खाता को सक्रिय करना, नये जनधन खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं जीवन सुरक्षा बीमा जैसे कार्य करवाए जाएंगे। इन सब कार्यों के लिए पंचायतों में अलग अलग दिनों में कैम्प लगाया जाएगा। ये कैम्प 21 जुलाई को घाघरजानी पंचायत के पंचायत भवन में, 23 जुल...