देवरिया, जुलाई 17 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल ने बुधवार को आज से ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर शुरू हो रहे तीन दिवसीय मेगा कैंप की तैयारी को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान आने वाले उपभोक्ताओं के बैठने की समुचित इंतजाम होना चाहिए। जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जो भी उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर कैंप में पहुंचे उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए। कैम्प पर अधिकारी कम्प्यूटर लैपटॉप के साथ बैठेंगे। कैंप का निरीक्षण भी किया जाएगा। बैठक के पश्चात उन्होंने भटवालिया स्थित स्टोर का निरीक्षण करते हुए हर हाल में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया। सामग्री की कमी होने पर पूर्व में ही सूचित कर उसकी...