औरैया, दिसम्बर 17 -- अजीतमल, संवाददाता। विद्युत विभाग द्वारा एक दिसंबर से संचालित ओटीएस योजना के तहत लगाए जा रहे कैम्पों में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। योजना के अंतर्गत बकाया बिजली बिलों पर पूर्ण सरचार्ज छूट और मूलधन में 25 प्रतिशत तक की राहत दी जा रही है। गंगदासपुर, फूटेकुआं और होलपुर में आयोजित कैम्पों में करीब 13 लाख रुपये की वसूली हुई और 108 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया। वहीं बुधवार को ककरैया, बेरी कपरिया और कुंजीपुर में लगे कैम्पों में 14 लाख रुपये की वसूली और 130 पंजीकरण हुए। उपखंड अधिकारी कृष्ण बिहारी यादव और अवर अभियंता विजय कुमार ने बताया कि गांव-गांव कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है और व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...