महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिटी। शहर को फरेंदा से जोड़ने वाली एनएच 730 एस के निर्माण में मानकों की अनदेखी से आए दिन टूट रहे स्लैब को लेकर कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह के पत्र पर बुधवार को एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड देवेन्द्र मणि त्रिपाठी व एनएचएआई की सहायक अभियंता शांभवी त्रिपाठी ने जांच किया। जांच रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही। शहर के साहूजी महराज वार्ड नगर निवासी राम सिंगार सिंह ने विधायक फतेह बहादुर सिंह को पत्र देकर एनएच 730 के निर्माण में नगर के मुख्य चौराहा से केएमसी हॉस्पिटल तक मानकों की अनदेखी की शिकायत की थी। पत्र का संज्ञान लेते हुए विधायक ने डीएम को पत्र लिख हाइवे निर्माण के गुणवत्ता की जांच कराने को कहा था। जांच में अगर कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई को कहा था। डीएम के निर्देश पर अधिशासी अभियंता निर्...