गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक महिला ने तहसील परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर केवटलिया गांव निवासी गुजराती देवी ने तहसील सभागार में शिकायती पत्र सौंपने के बाद बाहर आकर बरामदे में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। महिला का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक और कैंपियरगंज पुलिस उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करा रही है। घटना को देखकर वहां मौजूद अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया और आत्मदाह से रोक लिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद एसडीएम सिद्धार्थ पाठक ने मामले...