गोरखपुर, अगस्त 10 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। खेतों में धान की रोपाई और देखभाल के इस अहम समय में यूरिया की कमी से किसान बुरी तरह जूझ रहे हैं। सरकारी समितियों पर यूरिया का वितरण शुरू होने के बावजूद अव्यवस्था और अफरा-तफरी बनी हुई है। वहीं, थोक विक्रेताओं के ओवररेटिंग और जबरन जिंक थोपने से परेशान निजी उर्वरक विक्रेता भी किसानों से ओवररेटिंग और जिंक समेत अन्य उत्पाद की टैगिंग कर रहे हैं। चौमुखा, बलुआ, आलमचक, छितही और बड़ुआ साधन सहकारी समिति पर शुक्रवार को 275-275 बोरी (लगभग 12 टन प्रति समिति) यानी 60 टन यूरिया वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया। लेकिन शनिवार सुबह बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों को देख सचिवों ने वितरण से हाथ खड़े कर दिए। बलुआ समिति पर हंगा...