लखनऊ, मई 28 -- -यूपी ने कैम्पा फंड से वर्ष 2024-25 में किया लक्ष्य के सापेक्ष 86 प्रतिशत वनीकरण -प्रदेश में वर्ष 2025-26 में क्षतिपूरक वनीकरण के लिए 1896 हेक्टेयर का है लक्ष्य -शिवालिक वन, काशी वन्यजीव और वाराणसी वन प्रभाग में हुआ सर्वाधिक वनीकरण -कैम्पा फंड से बना जटायु प्रजनन केन्द्र, जल शोधन क्षेत्र, पेट्रोलिंग चौकियों का हुआ निर्माण लखनऊ, विशेष संवादाता। प्रदेश ने पर्यावरण संरक्षण और वनीकरण के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान रचा है। उत्तर प्रदेश ने क्षतिपूरक वनीकरण निधि (कैम्पा) के उपयोग से वर्ष 2024-25 में देश में सर्वाधिक क्षतिपूरक वनीकरण किया है। यूपी कैम्पा निधि से लक्ष्य के सापेक्ष 32,933 हेक्टेयर लगभग 86 प्रतिशत क्षतिपूरक वनीकरण का कार्य किया है। इसमें शिवालिक वन प्रभाग, काशी वन्यजीव और वाराणसी वन प्रभाग के वनीकरण का विशेष योगदान ह...