शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो : 35 सभा को संबोधित करते एडीएम अरविंद कुमार। रोजा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा में गुरूवार को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मध्याचंल वन इन्फ्रा कंपनी ने प्रतिभाग किया। कैम्पस प्लेसमेंट में रोजगार पाने के लिए 135 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सहित योग्यता प्रमाणपत्रों आदि की जांच कर 90 अभ्यार्थियों का चयन किया। इस मौके पर आईटीआई पहुंचे एडीएम अरविंद कुमार और बीजेपी महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सभी से अपने विचार और अनुभव साझा किए। इस मौके पर पार्षद पति अरूण सिंह, कंपनी के अमित कुमार राज, प्रशांत श्रीवास्तव, रवि वर्मा, अविरल सिंह, अनुराग सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी वीपी सिंह, प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...