पीलीभीत, सितम्बर 5 -- जिला सेवायोजन कार्यालय/मॉडल करियर सेंटर और बालाजी निजी औ‌द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बालाजी आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट में कुल 154 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया के बाद कुल 81 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों टाटा मोटर्स, यूपीपीसीएल विजन इंडिया, मदरसन ओमी, इंडुरेन्स टेक्नोलॉजी ने किया। प्रधानाचार्य विकास सक्सेना ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता छात्र-छात्राओं की मेहनत और संस्थान के गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...