बलिया, नवम्बर 15 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (गोरक्ष प्रांत) के तीन दिवसीय 65वें प्रांत अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को शहर में शोभायात्रा निकाली। इसमें एक हजार से अधिक विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। इसमें बड़ी संख्या छात्राओं की थी। टीडी कालेज में स्थापित अस्थाई मंगल पांडेय नगर से निकली यात्रा रेलवे स्टेशन होते हुए शहीद चौक पर समाप्त हुई। वहां खुला अधिवेशन आयोजित हुआ। शहर में निकली विशाल शोभायात्रा पर जगह-जगह स्वागत हुआ। विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा व्यापारियों और युवाओं ने फूल बरसाकर विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के नारों ने सभी को उत्साहित कर दिया। यात्रा के समापन पर शहीद चौक पर लगे खुले मंच पर परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, प्रांत मंत्री शशिका...