भभुआ, मई 12 -- एकता चौक से जगजीवन स्टेडियम गेट व एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण होगा ढाई करोड़ की लागत से मुख्य नाले के निर्माण की बनाई गई है योजना बुडको की ओर से नाला निर्माण को लेकर शुरू की गई निविदा की प्रक्रिया (हिन्दुस्तान असर/पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। पिछले वर्ष स्वीकृति के बाद भी राशि आवंटित नहीं किए जाने से नाला निर्माण की योजना लटक गई थी। लेकिन, अब बुडको ने शहर के दो नालों का निर्माण कराने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 12 अप्रैल के अंक में 'स्वीकृति के बाद भी नाला निर्माण के लिए नहीं मिली राशि शीर्षक से खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। नाला के अभाव में शहरवासियों को हर वर्ष बरसात में जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद द्वारा शह...